144 people also took the pledge Cg news latest news hindi news cg big news khabargali

राजनांदगाव (khabargali) छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने अपने देहदान का फैसला लिया है। रिटायर्ड शिक्षक पुनरद दास साहू ने कहा कि मेरे कहने पर गांव के और लोगों ने भी अपने शरीर को मरने के बाद दान करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों सहित 144 लोगों ने यह संकल्प लिया है।

144 लोगों ने लिया शरीर दान करने का संकल्प