15 साल की छात्रा ने की आत्महत्या... Smart phone not found

जशपुर (khabargali) जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में सोमवार को कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली 15 साल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने बताया की मृतका अपने माता-पिता से स्मार्टफोन की मांग कर रही थी। जब मां ने कहा कि बाद में दिलाने की बात कही तो छात्रा ने फांसी लगा ली।

पत्थलगांव थाने से मिली जानकारी के अनुसार ईलुश कुजूर निवासी कछार बडपारा की 15 वर्षीय पुत्री कई दिनों से नया मोबाइल लेने की जिद कर रही थी। पर खेती किसानी के काम में रुपए पैसे खत्म हो जाने के कारण माता-पिता उसे धान बेचने के बाद मोबाइल खरीदकर देने की बात कह रहे थे।