20 दिनों में अबतक 11 की मौत खबरगली Three more children die after drinking cough syrup

छिंदवाड़ा (खबरगली) मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से तीन और बच्चों की मौत हो गई। बीते 20 दिनों में बच्चों की मौत की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है। यह मामला अब चिंताजनक बनता जा रहा है। 

छिंदवाड़ा में शुक्रवार को तीन और बच्चों की मौत हो गई। कोयलांचल की बात करे तो यहां अब तक 6 की मौत और 5 की हालत गंभीर होने खबर सामने आई है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दो दवाओं पर बैन लगा दिया है। (mp news)

बच्चों की किडनी हो रही फैल