गाजियाबाद (खबरगली) इंदिरापुरम स्थित साया गोल्ड एवेन्यू सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 31वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इंजीनियर खुद गिरे या किसी ने धक्का दिया। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा।