32 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा खबरगली Police took a big action against cow smuggling

दुर्ग (khabargali) जिले के अहिवारा क्षेत्र में गौवंश से भरी एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। ट्रक में 32 गौवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और उन्हें मुंगेली से नागपुर के कत्लखाने ले जाया जा रहा था। 

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदनी थाना पुलिस ने माटरा और खजरी गांव के बीच सड़क पर घेराबंदी कर गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ा। लेकिन पुलिस को देख ड्राइवर और सह-चालक मौके से फरार हो गए।