5 बच्चों को लगी चोट अस्पताल में भर्ती... School roof collapsed after rain

बस्तर (khabargali) जगदलपुर के दरभा ब्लॉक के छोटे गुड़रा प्राथमिक विद्यालय में छत के गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए घायल बच्चों को तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बताया गया कि यह सभी बच्चे दूसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक की कमी के चलते एक ही कमरे में इनकी कक्षा लगाई जा रही थी इस बीच तेज बारिश के बाद छत का हिस्सा टूट कर नीचे गिर पड़ा हिस्सा टूटने से पांच बच्चों को चोट आई है, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया।