50 फीसदी की छूट अब समाप्त खबरगलीThere will be no subsidy on electronic vehicles

रायपुर (khabargali) इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (ईवी) में 50 फीसदी रोड टैक्स में छूट के बाद अब 50,000 रुपए की सब्सिडी की राशि नहीं मिलेगी। ईवी के खरीदार को वाहन की मूल कीमत का न्यूनतम 10 फीसदी और अधिकतम 1 लाख रुपए ही सब्सिडी मिलेगी। वहीं हाइब्रिड वाहनों को मिलने वाली 50 फीसदी छूट को समाप्त कर दिया गया है। उन्हें किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं मिलेगी।