6 युवक घायल... Two cars collided with each other

कांकेर (khabargali) कांकेर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां बेलगाम बाईपास में दो कारें आपस में टकराकर 40 फीट उछल कर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार दो बार पलट गई। हादसे में कार सवार 6 युवक घायल हो गए है। यह पूरी घटना  कोतवाली थानाक्षेत्र का है।