आदेश जारी खबरगली Subrat Sahu gets additional responsibility of Cooperative Department

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ आईएएस अफसरों की जिमेदारी में बदलाव किया गया है। अपर मुय सचिव सुब्रत साहू को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिमेदारी दी गई है। वहीं 2014 बैच के आईएएस कुंदन कुमार को भी वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रायपुर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।