आज से होगी शुरुवात खबरगली Pithadhishwar of Matangi Divya Dham invited the Deputy Chief Minister

रायपुर (khabargali) मां मातंगी दिव्य धाम के पीठाधीश्वर डॉक्टर श्री प्रेमा साई जी महाराज ने कल से होने जा रहे मिर्ची महायज्ञ के आयोजन के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और मंत्री टंकराम वर्मा के पास जाकर कल दिनांक 27 जनवरी से होने जा रहे मां बंगलामुखी का विशेष अनुष्ठान 11 हजार किलों से होने जा रहे महायज्ञ के लिए निमंत्रण दिया।

यह महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सामाजिक उन्नति की दिशा तय करने वाला अनुष्ठान है।