भक्तों को 2 हजार में पास देने का आरोप... In the sermon of famous storyteller Pradeep Mishra

राजनांदगांव (khabargali) जिले में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन के अंतिम दिन पास की कालाबाजारी की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, पास 2000 रुपये में बेचे गए और श्रद्धालुओं को पहले सर्किट हाउस बुलाकर फिर फुरसत के पल स्थित हुमन साहू के घर पास प्राप्त करने के लिए कहा गया. 

इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है, जिसमें ललित साहू नामक व्यक्ति को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि 2000 रुपये में पास हुमन साहू के निवास से मिलेगा.