Bhojpuri film Daroga Rangdaar

हाल ही में रिलीज़ हुई छतीसगढ़ी फ़िल्म मैं वादा निभाहुं की लीड एक्ट्रेस थीं प्रतिभा

भिलाई (khabargali) अभिनेत्री प्रतिभा चौहान ने अपने दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाईं हैं और भिलाई का नाम रौशन किया। हाल ही में रिलीज़ हुई छतीसगढ़ी फ़िल्म मैं वादा निभाहुं की लीड एक्ट्रेस प्रतिभा चौहान भोजपुरी फ़िल्म दरोगा रंगदार में लीड में नजर आयेगी। उनके साथ फ़िल्म के निर्माता निर्देशक राजेश भारती मुख्य किरदार में होंगे । फ़िल्म के दोनों लीड कलाकार छत्तीसगढ़ से ही हैं।