with the blessings of Srimajgadguru Shankaracharya of Puri Peeth

अंबिकापुर (khabargali) अंबिकापुर में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव द्वारा आदिगुरु शंकराचार्य परंपरा के संवाहक पूजनीय श्री ऋगवैदिय गोवर्धन-मठ पुरी पीठ के वर्तमान 145 वें श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज पूजनीय के सानिध्य में 22 परिवार के लगभग 100 सदस्यों की घर वापसी करवाई। ज्ञात हो की श्री शंकराचार्य स्वागत समिति के तत्वाधान में विगत 29 सितंबर को त्रि दिवसीय विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्म सभा आयोजन अंबिकापुर में आहूत किया गया था जिसके समापन समारोह में आज शंकराचार्य जी ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को घर वापसी