blood clots formed in the back of the head... cg news hindinews cg bignews latestnews khabargali

अंबिकापुर (khabargali) डीजे की तेज आवाज अब लोगों की जान पर बन आ रही है। बहरेपन के साथ लोग अब ब्रेन हेमरेज के शिकार भी हो रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है। डीजे के तेज साउंड युवक ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर रेफर किया गया है।