चाकू और कुल्हाड़ी से काट डाला खबरगली BJP leader brutally murdered over old rivalry

कोरबा (खबरगली) कोरबा जिले में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग को हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि 3 हमलावर कार से आए थे। ताबड़तोड़ वारकर मौके से भाग गए। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।