causing commotioncg news cg big news cg hindi news khabargali

भिलाई (khabargali) भिलाई स्टील प्लांट का क्षेत्र प्रतिबंधित है। संयंत्र के ऊपर बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने की इजाजत किसी को नहीं है। वहीं सोमवार की अल सुबह करीब पौन मीटर बड़ा ड्रोन बीएसपी के बोरिया चौक के समीप नाला में नजर आया। यह देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से संयंत्र के पास कोई ड्रोन लेकर जा नहीं सकता। लोगों में यही चर्चा होती रही कि आखिर किसने और क्यों ड्रोन यहां उड़ाया और वह नाला में आकर गिर गया, तो उसे उठाया क्यों नहीं गया।

112 को किया गया कॉल