राजनांदगाव (khabargali) शहर के पेंड्री वार्ड में मंगलवार शाम को झांकी निकलने के पहले विवाद बाद नाबालिग बालक द्वारा एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पेंड्री बस्ती निवासी एक नाबालिग के साथ पेंड्री निवासी 24 वर्षीय कामता पिता नारायण पटेल का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कामता पटेल ने नाबालिग को गाली-गलौज करते मारपीट कर दी।