रायपुर (khabargali) दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में आग की घटना को लेकर रायपुर डीआरएम ने बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अतिरिक्त स्टेबल कोच में आग लगी थी। X हैंडल में अधिक जानकारी साझा करते कहा, यह एक अतिरिक्त स्टेबल कोच था इसमें कोई भी यात्री उपस्थित नहीं थे I
आग की सुचना 09:50 में मिलने के पश्चात तत्काल अग्निशमन को सूचना दी गयी I 10:05 में अग्निशमन द्वारा साइट में पहुंचकर 10:50 बजे पूर्ण रूप से आग बुझा ली गयी I कारणों की विस्तृत पूछताछ की जायेगी।
- Read more about ट्रेन के कोच में लगी आग, मची अफरा-तफरी खबरगली
- Log in to post comments