छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली (khabargali) भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार और बुधवार को केरल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कर्नाटक के लिए अत्यधिक तेज़ बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, बुधवार से शुक्रवार तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अत्यधिक तेज़ से मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। गुरुवार और शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में जबकि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है।