Chhattisgarh State Foundation Day

रायपुर (खबरगली) राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां अभी से शुरु हो गया है। राज्योत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ करेंगे जबकि समापन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की संभावना है। दीवाली की वजह से राज्योत्सव 4 नवंबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और मुंबई के कलाकारों का भी कार्यक्रम होगा। 5 तारीख को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और गीत-संगीत के कार्यक्रम होंगे। समापन मौके पर राज्य अलंकरण सम्मान दिया जाएगा। तीनों दिन छत्तीसगढ़ के कलाकारों के अलावा मुंबई के कलाकारों के कार्यक्रम होंगे।