Congress will bring adjournment on the issue of law and order

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा आज सदन में गूंजेगा. इसके साथ ही प्रश्नकाल में गृह, स्वास्थ्य और पंचायत विभाग से भी प्रश्न पूछे जाएंगे. आज सदन में जमकर हंगामा होने के आसार हैं.

विधानसभा में आज बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा गूंजेगा. लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर कांग्रेस आज स्थगन लाएगी. सदन में कानून व्यवस्था पर भारी हंगामा होने की संभावना है. प्रश्नकाल में गृह, स्वास्थ्य, पंचायत विभागों के सवाल पूछे जाएंगे.