constable found accused cg news hindi news cg latest news chhattisgarh news cg crime news cg big news hindi news khabargali

कवर्धा (khabargali) 3 नवंबर 2024 को 17 वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के सरेखा स्थित मुख्यालय कैंप से एक इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन चोरी हो गई। इस गंभीर घटना में शामिल आरोपी आरक्षक नरोत्तम रात्रे को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं।