creates panic Hindi News latest news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) नई दिल्ली के व्यस्त करोल बाग इलाके में गुरुवार शाम हड़कंप मच गया जब 5 शातिर ठगों ने पुलिस की वर्दी और सादी ड्रेस का सहारा लेकर एक ज्वैलरी वर्कशॉप से एक किलो से अधिक सोना लूट लिया। लूट की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। ठग इतने चालाक थे कि घटना के बाद वे CCTV का DVR भी साथ ले गए।