cut his throat with sharp scissors cg news latestnews cg bignews hindinewsx naxal news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत निनवा में एक शख्स भुनेश्वर यादव द्वारा घर पर देवी जवारा स्थापित कर पूजा पाठ कर अपने सर की बलि चढ़ा दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई,  मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कर शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह लगभग 11:00 की है, 55 वर्षीय भुनेश्वर यादव ने अपने घर के अंदर स्थित देवस्थान के सामने कैंची से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद देवस्थान वाला कमरा खून से लथपथ हो गया।