ड्राइवर की हालत गंभीर खबरगली CM Sai's nephew's car crashes

जशपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भतीजे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना जशपुर के बगीचा की है, जहां बगिया सीएम हाउस के पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, घटना बगिया सीएम हाउस के पास पु​ल में हुआ है। बताया जा रहा है कि सीएम साय का भतीजा कार से जा रहे थे।