दर्जनों बार आया कॉल खबरगली After the murder of a young journalist in Bastar

रायपुर (khabargali)  बस्तर में एक पत्रकार की हत्या के 24घंटे भी नहीं बीते और अब राजधानी के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल  IBC 24 के पत्रकार संदीप शुक्ला ने वन विभाग के जांच नाके में बिना जांच के गाड़ियों को पास करने के नाम पर हो रही वसूली की खबर टेलीकास्ट किया था। संवाददाता संदीप शुक्ला को मारने की धमकी दी गई है। वर्तमान में संदीप प्रेस क्लब के रायपुर के उपाध्यक्ष भी हैं। संदीप शुक्ला ने वन विभाग के बोराई नाका में अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया था। अवैध वसूली के भंडाफोड़ से नाराज होकर यह धमकी दी है। एक नहीं लगभग आधा दर्जन बार फोन लगा