धान खरीदी को लेकर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले Cabinet meeting with Vishnudev on October 16

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक 16 अक्टूबर यानि बुधवार को होगी। बैठक में धान खरीदी की तारीखों का ऐलान होगा।

वैसे माना जा रहा है कि 15 नवंबर से धान खरीदी हो सकती है, लेकिन विपक्ष जिस तरह से 1 नवंबर से ही धान खरीदी की शुरुआत करने की मांग कर रहा है, उससे सरकार धान खरीदी की तारीख को लेकर विचार कर सकता है। 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ये बैठक मंत्रालय में होनी है। बैठक में कुछ और फैसलों पर भी मुहर लग सकती है।