Discovery of sound from black holes in the vacuum of space

नासा प्रोजेक्ट के लिए चुनी गई नयापारा की 16 साल की रितिका

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के नयापारा की आदिवासी बेटी रितिका ध्रुव को नासा के प्रोजेक्ट के लिए चुनी गई है । नासा के साथ अब वो अंतरिक्ष के वैक्यूम में ब्लैक होल से ध्वनि की खोज में शामिल होगी। रितिका ने इस प्रोजेक्‍ट में भाग लेने के लिए कई स्‍तर पर प्रेजेंटेशन दिए। इस प्रोजेक्‍ट के लिए कुल 6 स्‍टूडेंट्स को चुना गया है जिसमें रितिका भी एक हैं।