EC का आदेश... EC orders... kankwill bEVMs of 4 polling stations of Chhattisgarh e counted again

रायपुर ( khabargali) छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 4 मतदान केद्रों की ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत को चुनाव आयोग ने मंजूर कर लिया है.

कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आयोग को पत्र भेजा था, जिसे चुनाव आयोग ने मंजूर करते हुए पुनर्गणना का आदेश जारी कर दिया है.