effective

डेस्क(khabargali)। कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट (Delta variant ) के खिलाफ mRNA वैक्सीन प्रभावी हैं. वैज्ञानिकों की घोषणा के एक दिन बाद ही एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों पर रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) की दूसरी डोज का इस्तेमाल करने का कोई स्पष्ट लाभ नहीं है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ 94 फीसदी तक असरदार इस वैक्सीन की एक ही डोज उन लोगों के लिए पर्याप्त है, जो कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.