एक संदेही दुर्ग से अरेस्ट खबरगरली Chain of attack on Saif Ali Khan linked to Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) सैफ अली खान पर हमले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ गए है। एक संदेही को RPF ने दुर्ग से गिरफ्तार किया। शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से अरेस्ट किया गया है। जनरल डिब्बे में संदेही बैठा हुआ था। मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर पहचान की गई है। रात 8 बजे मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंचेगी। मुंबई पुलिस ने संदेही का एक मोबाइल नंबर शेयर किया था वो नंबर डोंगरगढ़ के किसी राजेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड है।