eligibility for PhD admission will also be included... latest news ugc net bignews khgabargali

नईं दिल्ली (khabargali) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 1 की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट जून 2024 की तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी. इस बार परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी. अलग-अलग विषयों के अनुसार नेट परीक्षा चार सितंबर तक चलेगी।

यूजीसी नेट पहले दो वर्ग जैसे- जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी के लिए आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार तीसरी कैटेगरी के तहत पीएचडी प्रवेश की पात्रता को भी शामिल किया गया है.