एयरोसॉल

नई दिल्ली(khabargali)। कोरोना वायरस कैसे फैलता है, इसे लेकर तमाम तरह के रिसर्च सामने आते रहे हैं. इन रिसर्च के आधार पर ही केंद्र सरकार ने “दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी” का फार्मूला इजाद किया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार इस फार्मूले को मूल मंत्र के तौर पर लोगों को अपनाने को कहा. लेकिन भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने यह बताकर चौंका दिया है कि कोरोना वायरस का एयरोसॉल (महीन कण) 10 मीटर की दूरी तय कर सकता है.