the family members were in bad condition after crying. cg news latest news cg big news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यहाँ घटना ख़मतराई के बसंत विहार गेट नंबर दो के गोंदवारा का हैं, यहाँ रहने वाले 13 वर्षीय रचित दुबे और 11 वर्षीय हर्षित दुबे दोनो सगे भाई हैं, जो शीतला तालाब में नहाने गए थे गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनो भाई डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई। 


इस घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पूरी घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।