food department raided dairy Khabargali chhattisgarh Raipur Fake Panner khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर में नकली पनीर का खेल चल रहा  है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुरवार को छापेमारी में गोकुल नगर स्थित एक डेयरी से करीब 1 हजार किलो डिब्बाबंद नकली पनीर बरामद किया गया है। छापेमारी जांच में सामने आया है कि ये नकली पनीर भोपाल और मुरैना से मंगाया गया था और इसे रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सप्लाई किया जा रहा था।