गृहमंत्री ने प्रक्रिया रोकने दिए आदेश खबरगली Constable recruitment process postponed

राजनांदगांव (khabargali) राज्य सरकार ने राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद पूरी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने भर्ती में गड़बड़ी की गंभीर शिकायतों के बाद पूरी प्रक्रिया रोकने के आदेश दिए हैं। साथ ही पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तर की जांच कराई जा रही है। भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा।