gunpowder factory of Special Blast Limited located in village Pirda of Berla block

बेमेतरा (khabargali) छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. बेरला ब्लॉक के ग्राम पिरदा स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड के बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह ब्लास्ट हो गया, जिसमें 8-10 लोगों के मारे जाने और 10-12 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीँ हुई है.