हादसे में 15 जवान हुए घायल Bus full of soldiers meets with accident

धमतरी (khabargali) छत्तीसगढ़ के धमतरी बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,इस हादसे में पन्द्रह जवानों की घायल होने की खबर है, जिसमें महिला जवान भी शामिल बताए जा रहे है,जिसमें तीन जवानों को गंभीर चोट लगने की ख़बर है,जानकारी के मुताबिक दीप ट्रेवल्स की बस रायपुर से सुकमा जा रही थी। जिसमें 22 जवान सहित महिला और अन्य लोग भी सवार थे, तभी बस धमतरी संबलपुर के पास नेशनल हाइवे 30 में ट्रक को पीछे ठोकर मार दिया इस हादसे में बस के सामने हिस्से का जहां परखच्चे उड़ गए वहीं 15 जवान घायल बताए जा रहे है।