इंडिगो ने बंद की जगदलपुर-रायपुर बुकिंग Big blow to passengers

जगदलपुर (khabargali) इंडिगो ने जगदलपुर-रायपुर रुट की बुकिंग बंद कर दी है। 28 अक्टूबर के बाद इंडिगो इस रुट पर बुकिंग नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि इंडिगो इस सेक्टर को बंद करने की तैयारी में है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि अधिकृत रूप से नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा कि इंडिगो आगे इस रुट पर कंटीन्यू रहेगी यह नहीं। कहा जा रहा है कि विंटर शेड्यूल के संभावित पैसेंजर लोड को देखते हुए इंडिगो ने सेक्टर बंद करने का फैसला किया है।