investigation underway at Kawasi Lakhma's driver's house cg hindi news cg big news cg latest news khabargali

सुकमा (khabargali) सुकमा और तोंगपाल में  ACB और EOW टीम की छापामार कार्रवाई चल रही है। कवासी लखमा के क़रीबियों के घर छापे पड़े हैं। इतना ही नहीं कवासी लखमा के ड्राइवर बशीर के घर पर भी छापा मारा गया है। दंतेवाड़ा में राजकुमार तामो के घर पर भी छापा पड़ा है। बता दें कि, राजकुमार तामो पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। रायपुर और जगदलपुर में भी उनके करीबी कारोबारियों के यहां दबिश दी गई है।