ख़बरगली ( आध्यात्म डेस्क)
आज 31 मई बुधवार को निर्जला एकादशी व्रत है. इस दिन बिना अन्न और जल को ग्रहण किए व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करते हैं। निर्जला एकादशी का व्रत करने वाले को पूरे वर्ष के सभी एकादशी व्रतों के पुण्य के बराबर फल प्राप्त होता है. पाप मिटते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा के समय निर्जला एकादशी व्रत कथा को सुनते हैं या पढ़ते हैं।