Jaulkar ENT Hospital located in Choubey Colony

रायपुर के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अनुज जाऊलकर ने किया सफल ऑपरेशन

रायपुर (खबरगली) शहर के चौबे कॉलोनी स्थित जाऊलकर ईएनटी हॉस्पिटल में दो साल 11 माह के बच्चे की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ व मध्य भारत में अपनी तरह का पहला और अनोखा मामला बताया जा रहा है। डोंगर गांव निवासी इस बालक को जन्म से ही दाहिनी आंख से लगातार आँसू आने की शिकायत थी। परिजनों ने इलाज के लिए कई नेत्र विशेषज्ञों से परामर्श लिया, लेकिन जब कोई राहत नहीं मिली, तो अंततः डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी।