कहा-प्रदेश में 18 लाख नए आवास देने का वादा झूठा... Congress accused BJP

रायपुर (khabargali) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भाजपा सरकार भ्रम फैला रही है। विधानसभा चुनाव में वादा किए थे कि 18 लाख आवासहीनों को आवास देंगे। अब दावा कर रहे है 8 लाख आवासहीनों के खाते में पहली किस्त डाली गई। जबकि, हकीकत यह है कि सरकार के पास अभी तक पात्र हितग्राहियों की न सूची है और न संख्या।