कई राज्यों में बाढ़ के हालात. Heavy rain alert issued in 9 states of the country including Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश की कई नदियां उफान पर हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. 

मौसम विभाग ने 19 जुलाई को केरल, ओडिशा, महाराष्ट, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में बारिश के साथ उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 20 से 22 जुलाई के बीच तेज बारिश होने की संभावना है.