कई शिवभक्त घायल खबरगलीBees attacked the temple on Mahashivratri

धमतरी (khabargali) महाशिवरात्रि के दिन धमतरी जिले के भखारा में शिव जी के मंदिर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब दर्शन करने पहुंचे भक्तों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसमें कई शिवभक्त घायल हो गए। एक डॉक्टर को जख्मी हालत में धमतरी के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वही कई लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।