क्रेन मशीन गिरने से पिता पुत्री घायल Accident during Ravana Dahan in Janjgir Champa

जांजगीर चांपा (khabargali) जिले के चांपा नगर के भाले राव मैदान में दशहरा के दौरान हादसा हो गया है, यहां दशहरा देखने गए पिता-पुत्री के ऊपर लिफ्टर क्रेन मशीन गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का बीडीएम अस्पताल में उपचार जारी है।