KFC को नोटिस जारी... Food department raids Magneto and City Center malls in the capital

रायपुर (khabargali) राजधानी के मैग्नेटो और सिटी सेंटर मॉल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों मॉल में खाद्य सुरक्षा जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने आज शनिवार सुबह मैगनेटो मॉल और KFC, सिटी सेंटर मॉल में पिज्जा हट, मोमोज अड्डा पर छापा मारा है.