मौके पर हो गई मौत खबरगली As soon as the young man entered the lift on the third floor

भिलाई (khabargali) भिलाई में लिफ्ट में पैर रखते ही युवक धड़ाम से ग्राउंड-फ्लोर पर गिरा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष चौक डुंडेरा निवासी 40 वर्षीय राजा बान्धे के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक लिफ्ट का दरवाजा खुला देखकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। जैसो ही पैर रखा वह सीधे नीचे लिफ्ट की छत पर जा गिरा। हादसे में उसे गंभीर चोट आई।