मौके पर पहुंचीं दमकल की 3 गाड़ियां खबरगली Fire breaks out at BJP leader's house

नई दिल्ली (खबरगली) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर में बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना लुटियंस जोन के 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर हुई। सूचना के अनुसार, सुबह लगभग 8:05 बजे दमकल विभाग को आग लगने की खबर मिली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग कोठी नंबर 2 में लगी थी, लेकिन मौके पर जांच के बाद पता चला कि आग कोठी नंबर 21, यानी रविशंकर प्रसाद के निवास स्थान पर लगी थी। दमकल और सुरक्षा टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने का कार