मंदिर में निमंत्रण देने था परिवार खबरगली Tiger abducted seven-year-old child

रणथंभौर (khabargali) सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बुधवार को झाड़ियों में छिपी बैठी बाघिन सुल्ताना सात साल के बच्चे को उठा ले गई। बाघिन को ट्रेस कर करीब दो घंटे बाद वनविभाग ने बच्चे के शव को बरामद किया। 

मृतक बच्चे की पहचान कार्तिक सुमन (7) पुत्र द्वारका माली निवासी गोहटा थाना देई खेड़ा (बूंदी) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी रामसिंह ने बताया कि दोपहर 3 बजे अचानक बाघिन ने बच्चे की गर्दन को मुंह में दबाया और झाड़ियों से होकर पहाड़ियों की तरफ ओझल हो गई।